चार एकल ब्रांड खुदरा प्रस्तावों पर विचार संभव

चार एकल ब्रांड खुदरा प्रस्तावों पर विचार संभव

नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) अगले सप्ताह वैश्विक ब्रांडों के चार एकल ब्रांड खुदरा प्रस्तावों पर विचार कर सकता है। एफआईपीबी की 13 फरवरी को होने वाली बैठक में डेकाथलॉन तथा फासिल इंक सहित 750 करोड़ रुपए के एकलब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया, ‘एफआईपीबी की अगली बैठक में संभवत: फ्रांसीसी फैशन ब्रांड प्रोमोड, फ्रांस की क्रॉकरी कंपनी ले क्रूसेट, अमेरिकी एक्सेसरीज कंपनी फासिल इंक तथा फ्रांस की खेल क्षेत्र की कंपनी डेकाथलॉन के एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के प्रस्तावों पर विचार होगा।’

सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने पिछले सप्ताह उसके पास विचार के लिए चार प्रस्ताव भेजे हैं। जनवरी, 2012 में एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 51 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दी गई।

प्रोमोड को छोड़कर अन्य तीन ने एकल ब्रांड खुदरा उपक्रम में 100 प्रतिशत निवेश का प्रस्ताव किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:45

comments powered by Disqus