चार कंपनियों का कोयला खान आवंटन रद्द

चार कंपनियों का कोयला खान आवंटन रद्द

नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों को संयुक्त रूप से आबंटित एक कोयला खान का आबंटन रद्द करने का निर्णय किया है। उत्पादन शुरू करने में विलंब के चलते खान का आबंटन रद्द किया गया है।

कोयला मंत्रालय ने 5 दिसंबर को इन कंपनियों को लिखे एक पत्र में कहा कि अंतर.मंत्रालयी समूह की सिफारिश सरकार द्वारा स्वीकार कर ली गई है। इस तरह से, मंदाकिनी बी. कोयला खान का आबंटन रद्द किया जाता है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि 48.7 करोड़ रुपये तक की बैंक गारंटी अर्थात बैंक गारंटी का 50 प्रतिशत जोकि कोयला खान के विकास से जुड़ा है, उसे जब्त कर सरकार के पास जमा किया जाएगा। ओड़िशा माइनिंग कारपोरेशन, असम मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन, मेघालय मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन और तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को संयुक्त रूप से यह कोयला खान आबंटित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 20:40

comments powered by Disqus