Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 15:38

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उसके बहुचर्चित केजी बेसिन के डी6 ब्लॉक से घटते गैस उत्पादन के बीच ऊर्जा, खुदरा कारोबार और दूरसंचार व्यवसाय में अगले पांच साल के दौरान एक लाख करोड़ रुपए निवेश करने की योजना का आज खुलासा किया। कंपनी ने इस दौरान अपना संचालन मुनाफा दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज यहां कंपनी शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि खुदरा कारोबार से होने वाली कमाई में अगले तीन से चार साल में छह गुणा वृद्धि का लक्ष्य है जबकि अमेरिका में शेल गैस कारोबार में कंपनी को दस गुणा तक वृद्धि की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि कंपनी 12 अरब डालर का निवेश रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स उद्योग में कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कमजोर पड़ते केजी.डी6 ब्लॉक से प्राकृतिक गैस उत्पादन को बढ़ाकर दोगुना करने की योजना भी तैयार की है। इसके अमल में आने से क्षेत्र से गैस उत्पादन छह करोड़ घनमीटर प्रतिदिन हो जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज एक समय देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रही है लेकिन पिछली लगातार दो तिमाहियों से उसके शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की जा रही है। कंपनी के शेयरों के दाम इस समय पिछले तीन साल के निम्न स्तर पर हैं और जमा होती नकदी को लेकर निवेशकों में भविष्य को लेकर चिंता बढ़ी है।
मुकेश ने निवेशकों की इसी चिंता को दूर करने का प्रयास करते हुए आज कहा, ‘मैंने खुद कंपनी के संचालन मुनाफे को पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।’ गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का संचालन मुनाफा नौ प्रतिशत घटकर 22,225 करोड़ रुपए रह गया। वर्ष 2003 के बाद यह पहली गिरावट है।
मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम रिलायंस में वृद्धि के नए दौर के लिए अब तैयार हैं। अगले पांच साल में एक मजबूत और पहले से ज्यादा विविध कारोबार वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को खड़ा करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 15:38