चार माह के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

चार माह के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

चार माह के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्समुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को करीब 292 अंक की गिरावट के साथ चार माह के निचले स्तर 18,509 अंक पर आ गया। रीयल्टी, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच आर्थिक वृद्धि तथा कंपनियों की आमदनी को लेकर चिंता से सेंसेक्स नीचे आया।

पिछले सत्र में 239 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 291.94 अंक या 1.55 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,509.70 अंक पर आ गया। सेंसेक्स ने इससे पहले यह स्तर 23 नवंबर को देखा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 98.15 अंक या 1.73 फीसद के नुकसान से 5,600 अंक से नीचे यानी 5,574.75 अंक पर गया।

ब्रोकरों ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के कमजोर पड़ने तथा कंपनियों की आमदनी में गिरावट की चिंता मं विदेशी निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे, जिससे कारोबार की धारणा प्रभावित हुई। राजनीतिक मोर्चे पर ताजा घटनाक्रम से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2 अप्रैल को 55 लाख डालर के शेयर बेचे। इस साल उनके द्वारा यह शुद्ध बिक्री का चौथा दिन है।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों को आशंका है कि अगले सप्ताह से कंपनियों के तिमाही नतीजे आने लगेंगे और इसको लेकर तस्वीर ज्यादा उज्ज्वल नहीं दिख रही है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 24 के शेयर नुकसान में रहे। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जिंदल स्टील, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो तथा भारती एयरटेल के शेयर नीचे आए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 17:01

comments powered by Disqus