Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 19:00
मुंबई : वित्तीय सेवा कंपनी कर्वी वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में व्यक्तिगत संपत्ति अगले चार साल में दोगुनी होकर 179 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। कर्वी के मुख्य कार्यकारी ऋषिकेश परांडेकर ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, भारत में व्यक्तिगत स्तर पर संपत्ति में अच्छी खासी वृद्धि होती रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में व्यक्तिगत संपत्ति मार्च 2012 में बढ़कर 92,26,090 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 86,49,764 करोड़ रुपये थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले चार साल में यह 179 लाख करोड़ रपये हो जाएगी। इसके अगले साल इसके बढ़कर 214 लाख करोड़ रु होने की उम्मीद है। इसके अनुसार प्रत्यक्ष (डायरेक्ट) इक्विटी सबसे बड़ी आस्ति श्रेणी बनी रहेगी जबकि बीमा तथा सावधि जमाएं और बांड दूसरे स्थान पर रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 19:00