चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ निवेश करेगी हिंडाल्को

चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ निवेश करेगी हिंडाल्को

चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ निवेश करेगी हिंडाल्कोमुंबई : एल्युमीनियम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को ने नयी परियोजनाएं लगाने और पुरानी परियोजना का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने आज यह जानकारी दी।

यहां कंपनी की 53वीं वाषिर्क आम सभा में उन्होंने संवाददाताओं को बताया, हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी सभी परियोजनाओं के लिए 10,000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश की योजना बनाई है। बिड़ला ने कहा कि ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कंपनी की प्रमुख रणनीतिक विस्तार परियोजनाएं पटरी पर हैं। कंपनी ने एक संयंत्र के साथ चीन में दस्तक दी है। यह संयंत्र शुरुआती दौर में आटोमोटिव शीट पर ध्यान देगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 08:51

comments powered by Disqus