चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6% रह सकती है: राजन.....Economy likely to grow by 5.5-6% in 2012-13: Rajan

चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6% रह सकती है: राजन

चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6% रह सकती है: राजननई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 से 6 प्रतिशत के बीच रह सकती है। राजन का मानना है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।

उद्योग मंडल फिक्की की सालाना आम बैठक के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में राजन ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी होगी यदि स्थिति यहां इसके बाद खराब होती है। वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि 5.5 से 6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। अक्तूबर माह में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत रही है। पिछले वित्त वर्ष क इसी महीने में इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई थी।

राजन ने कहा, भरोसे के साथ यह कहना जल्दबाजी होगी कि अर्थव्यवस्था उबर चुकी है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बाद सितंबर से शेयर बाजारों में तेजी दिखी है। इससे निवेश के अनुकूल कारोबारी माहौल बन रहा है। सरकार ने सितंबर के बाद से कई नीतिगत फैसले लिए हैं। मसलन बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र और विमानन क्षेत्र में एफडीआई नियमों को उदार बनाया गया है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.3 फीसदी रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 19:21

comments powered by Disqus