Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 11:43

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोमवार को प्रत्यक्ष कर संग्रह और आयकर विभाग व सीबीडीटी की संपूर्ण कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, 8 अक्टूबर को प्रस्तावित समीक्षा बैठक में सीबीडीटी, आयकर विभाग और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
समीक्षा बैठक के मद्देनजर आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के शीर्ष अधिकारी एवं कर्मचारी शनिवार और रविवार दोनों दिन काम करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 11:43