चीन अगले साल करेगा तीसरी आर्थिक गणना

चीन अगले साल करेगा तीसरी आर्थिक गणना

बीजिंग : चीन सरकार देश की आर्थिक नियोजन प्रक्रिया को तेज करने के लिए 2013 में तीसरी आर्थिक गणना करेगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने कहा कि सरकारी गणनाकर्मी देश भर में औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों की सभी फर्मों के उद्यमों का सर्वे करेंगे। इस गणना से आर्थिक योजना में मदद मिलेगी।

चीन के मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक ये गणनाकर्मी उपक्रम स्वामित्व, वित्तीय स्थिति, उत्पादन क्षमता और अनुसंधान एवं विकास की गतिविधियों को आंकड़ा जुटाएंगे। एजेंसी के मुताबिक केंद्र सरकार और स्थानीय निकाय मिल कर इस गणना का खर्च उठाएंगे।

सरकार ने इस गणना के दौरान किसी भी तरह की संभावित अनियमितता पर लगाम लगाने का आदेश दिया है। सरकार ने स्थानीय सरकारों को गलत आंकड़े तैयार करने, गणना के नतीजे के साथ छेड़-छाड़ करने और गणना की प्रक्रिया में किसी प्रकार के हस्तक्षेप पर पाबंदी लगाने का भी आदेश दिया है। गणनाकर्मियों को आंकड़े गुप्त रखने को कहा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 15:57

comments powered by Disqus