Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 22:34
न्यूयार्क : तेल खपत करने वाले दुनिया के दो प्रमुख देशों अमेरिका और चीन से निराशाजनक आर्थिक खबरों से कच्चे तेल की कीमत में आज करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई। चीन के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटने तथा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से कच्चा तेल नीचे आ गया।
न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में जून डिलिवरी का बेंचमार्क तेल 2.72 डालर या 2.9 फीसद की गिरावट के साथ 90.74 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
अमेरिका में पिछले सप्ताह कच्चे तेल का भंडार करीब 67 लाख बैरल बढ़ गया। यह विश्लेषकों के अनुमान का पांच गुना है। इससे भी तेल में गिरावट का रख बना। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 22:34