Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 12:57
बीजिंग : चीन का विदेशी कर्ज इस साल मार्च तक 751 अरब डॉलर के आंकड़े के पार निकल गया है। 1985 में आर्थिक सुधार शुरू किए जाने के बाद यह चीन के विदेशी रिण का सबसे उंचा आंकड़ा है।
हालांकि, कर्ज के बोझ से दबी स्थानीय सरकारों को राजस्व जुटाने के लिए सीधे बांड जारी करने की अनुमति नहीं है।
चीन के सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ में आज प्रकाशित खबर के अनुसार, बढ़ते रिण का बोझ इस बात की चिंता पैदा कर रहा है कि कहीं इससे चीन की वित्तीय स्थिति खराब न हो और आर्थिक मोर्चे पर उसे नुकसान न उठाना पड़े।
विदेशी विनिमय प्रशासन (सेफ) के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछली तिमाही में चीन पर विदेशी कर्ज का बोझ 695 अरब डॉलर था। जनवरी-मार्च की तिमाही में यह 8.1 प्रतिशत बढ़कर 751 अरब डॉलर पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 12:57