Last Updated: Friday, January 18, 2013, 13:06
बीजिंग : बाहरी चुनौतियों तथा घरेलू दिक्कतों के बीच 2012 में चीन की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही जो 13 साल में सबसे कम है। नेशनल ब्यूरो आफ स्टेटिक्स ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके अनुसार आलोच्य साल में देश की आर्थिक वृद्धि दर 13 साल में सबसे कम 7.8 प्रतिशत रही। इससे पहले 2011 में यह 9.3 प्रतिशत तथा 2010 में 10.4 प्रतिशत थी।
हालांकि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण चौथी तिमाही में वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही। यानी दर में सात तिमाहियों से चल रही गिरावट थम गई। आंकड़ों के अनुसार 2012 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8280 अरब डालर हो गया। वृद्धि दर हालांकि सरकार द्वारा तय 7.5 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक है।
आलोच्य अवधि में चीन के निर्यात में वृद्धि 9.3 प्रतिशत रही। जीडीपी 2011 में 7450 अरब डालर रही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 13:06