Last Updated: Friday, January 18, 2013, 16:49
बीजिंग : यूरोपीय विमान कंपनी एयरबस ने पिछले साल यानी 2012 में चीन की विभिन्न कंपनियों को 125 नए विमानों की आपूर्ति की। यह एयरबस की कुल बिक्री का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। एयरबस चाइना के अनुसार एयरबस द्वारा पिछले साल दिए गए विमानों में 106 ए-320, 17 ए-330 तथा दो ए-380 विमान है।
शिन्हुआ संवाद समिति का कहना है कि इसके साथ ही चीन में परिचालन में एयरबस विमानों की संख्या बढ़कर 876 हो गई है। चीन में यात्री विमानों की मांग लगातार बढ़ रही है और वह नागर विमानन के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 16:49