Last Updated: Friday, April 13, 2012, 11:18
बीजिंग : चीन के विकास दर में वर्ष 2012 की पहली तिमाही में गिरावट दर्ज कर की गई है। यह 8.1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में यह 8.9 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) के मुताबिक, पिछली 11 तिमाही में तिमाही वृद्धि सबसे कम और बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही। बाजार ने चीन की वृद्धि दर 8.3 से 8.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद की थी।
समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, एनबीएस के प्रवक्ता शेंग लायुन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले तीन महीनों में देश की अर्थव्यवस्था में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 17 खरब 20 अरब डॉलर हो गया।
शेंग ने कहा कि पहली तिमाही में जो वृद्धि दर रिकॉर्ड की गई है, वह अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कम नहीं है। अर्थव्यवस्था की यह वृद्धि दर अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति और नई घरेलू स्थितियों के बावजूद है, जिसके कारण छोटे एवं मझोले उद्यमों का संचालन प्रभावित हुआ है।
बाहरी बाजारों में गिरावट को देखते हुए चीन ने मार्च की शुरुआत में वर्ष 2012 के लिए अपनी वृद्धि दर का लक्ष्य 7.5 निर्धारित किया है, जबकि पिछले साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 16:48