Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 16:33
बीजिंग : चीन में थोक महंगाई दर को मापने वाले उत्पादक मूल्य सूचकांक में साल दर साल आधार पर मार्च में 1.9 फीसदी गिरावट आई है। यह बात राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने मंगलवार को कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मार्च में इस सूचकांक में लगातार 13वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी में 1.6 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे बाजार में मांग में कमी के जारी रहने का पता चलता है। फरवरी के मुकाबले मार्च में उत्पादक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उत्पादों की लागत मार्च में 2.7 फीसदी कम रही, जिसके कारण आलोच्य महीने के उत्पादक मूल्य सूचकांक में दो प्रतिशतांक की गिरावट रही। इसके साथ ही उपभोक्ता मूल्य महंगाई सूचकांक भी जारी हुआ, जो खाद्य वस्तुओं के सस्ती होने के कारण फरवरी महीने के 10 महीने के शिखर 3.2 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी पर आ गया।
चाइना सेंटर फॉर इंटरनेशनल इकॉनॉमिक एक्सचेंज के अर्थशास्त्री वांग जुन ने कहा कि मामूली महंगाई दर के कारण 3.5 फीसदी की महंगाई दर के लक्ष्य को पाने में सुविधा होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:33