चीन पर बढ़ रहा बेरोजगारी का दबाव

चीन पर बढ़ रहा बेरोजगारी का दबाव

बीजिंग : चीन ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसके यहां रोजगार पर दबाव बढ़ रहा है। चालू वर्ष की पहली तिमाही में शहरी बेरोजगार की दर 4.1 फीसद रही है, जबकि इस दौरान 34.2 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ।

मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यिन चेंगजी ने कहा, ‘रोजगार पर दबाव बढ़ रहा है, क्योंकि नौकरी चाहने के इच्छुक लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। खासकर कालेज स्नातकों में।’

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, जनवरी से मार्च की अवधि में शहरी बेरोजगारी दर 4.1 फीसद पर स्थिर रही। वर्ष के दौरान बेरोजगारी की दर 4.6 या उससे कम रखने का लक्ष्य है।

यिन ने कहा कि आगामी वर्षों में कालेज स्नातकों को नौकरी देने पर सरकार विशेष ध्यान देगी। इस साल चीन में रिकार्ड 69.9 छात्र स्नातक होकर निकलेंगे। यह सालाना आधार पर 2.8 फीसद की वृद्धि है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 13:25

comments powered by Disqus