चीन में दूसरी शाखा खोलेगा भारतीय स्टेट बैंक

चीन में दूसरी शाखा खोलेगा भारतीय स्टेट बैंक

बीजिंग : भारतीय स्टेट बैंक ने चीन में अपनी दूसरी शाखा खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। पांच करोड़ डॉलर की पूंजी के साथ इसे बीजिंग से सटे बंदरगाह शहर तिआनजीन में खोले जाने की योजना है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शंघाई शाखा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई शाखा 30 करोड़ यूआन (करीब 5 करोड़ डॉलर) की पूंजी के साथ फरवरी के अंत में खोली जाएगी।

एसबीआई ने अपनी पहली शाखा 2006 में शंघाई में खोली थी। बैंक का प्रतिनिधि कार्यालय तिआनजिन में है। बीजिंग से 140 किलोमीटर दूर तिआनजिन बंदरगाह शहर है जहां से चीन का ज्यादातर व्यापार दुनिया के साथ होता है।

चीन के विभिन्न भागों में भारतीय बैंक मौजूद हैं और उनमें से अधिकतर भारत-चीन के बीच बढ़ते कारोबार से लाभान्वित हो रहे हैं।

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2011 में 74.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया लेकिन पिछले साल यह 10 प्रतिशत घटकर 66.47 अरब डॉलर रहा। चीन के साथ व्यापार में भारत का व्यापार घाटा भी तेजी से बढ़कर 28.87 अरब डॉलर तक पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 20:06

comments powered by Disqus