चीन में सोने का उत्पादन 6.59 फीसदी बढ़ा

चीन में सोने का उत्पादन 6.59 फीसदी बढ़ा


बीजिंग : दुनिया के सोने के सबसे बड़े उत्पादक देश चीन में इस पीली धातु का उत्पादन 2012 के पहले पांच माह में 6.59 प्रतिशत बढ़कर 140.7 टन रहा है। चीन के उद्योग एवं आईटी मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अकेले मई में देश में सोने का उत्पादन 31.2 टन रहा।

पहले पांच माह में चीन की शीर्ष 10 स्वर्ण कंपनियांे ने 70.3 टन तैयार सोने का उत्पादन किया, जो सालाना आधार पर 0.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। चीन 2011 में लगातार पांचवें साल दुनिया के शीर्ष स्वर्ण उत्पादकों में रहा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन में 2011 में 360.96 टन सोने का उत्पादन हुआ, जो इससे पिछले साल की तुलना में 5.89 फीसद अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 12:48

comments powered by Disqus