चीन में हो रही है आर्थिक सॉफ्ट लैंडिंग: आईएमएफ

चीन में हो रही है आर्थिक सॉफ्ट लैंडिंग: आईएमएफ

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि विश्व स्तर पर आर्थिक खतरा बढ रहा है, फिर भी चीन में आर्थिक सॉफ्ट लैंडिग हो रही है। अनुमान के मुताबिक इस साल चीन में आर्थिक वृद्धि-दर बढ़कर 8.0 फीसदी हो जाएगी।

आईएमएफ ने अभी कुछ समय पहले चीन के साथ अपने चार्टर की चौथी धारा के तहत सलाह-मशविरा संपन्न किया और एक रिपोर्ट जारी की,जिसमें कहा गया है कि खाद्य वस्तुओं के दामों में गिरावट आने के कारण चीन में मुद्रास्फीति का दबाव कुछ कतर कम हो गया है।अगर कृषि उत्पादों की सप्लाई को नयी धक्का नहीं लगी,तो चालू वर्ष मुद्रास्फीति-दर 3.0 से 3.5 प्रतिशत के बीच रहेगी।

आईएमएफ के चार्टर की चौथी धारा में इस संगठन के और उसके सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय निगरानी के कर्तव्यों का प्रावधान है।इसके अनुसार आईएमएफ आम तौर पर हर साल अपने सदस्य देशों के साथ बारी-बारी से एक बार सलाह-मशविरा करता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 23:30

comments powered by Disqus