चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी

चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारी

चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाने की तैयारीनई दिल्ली : घरेलू बाजार में चीनी की भरमार से बचने के लिए सरकार साफ चीनी पर आयात शुल्क को बढ़ाने की तैयारी कर रही है तथा अगले तीन महीनों के लिए कच्ची चीनी पर शुल्क को 10 प्रतिशत रखने का विचार कर रही है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में साफ और कच्ची चीनी पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा, घरेलू बाजार में साफ चीनी की भरमार लगने से बचाने के लिए साफ चीनी के आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से आगे बढ़ाने का साफ मसला बनता है। हम एक प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। हालांकि कच्ची आयात शुल्क कम से कम अगले तीन महीने के लिए रहेगा ताकि बड़े पैमाने पर आयात से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस मसले पर अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय का होगा।

साफ चीनी पर आयात शुल्क में वृद्धि बेहद जरूरी है क्योंकि बड़े पैमाने पर आयात होने से घरेलू कीमतें काफी कम हो सकती हैं जिससे भारतीय चीनी मिलों का मार्जिन (लाभ) प्रभावित होगा और इससे किसानों के गन्ना बकाये का भुगतान प्रभावित होगा।

भारत में चीनी का बाजार नरम है और मिलों के भाव 200 रुपये घटकर 3,260 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास आ गए हैं। मौजूदा समय में साफ चीनी का आयात पड़ोसी देश पाकिस्तान से हो रहा है क्यों कि भारत में कीमतें अधिक हैं। इस साल भारत में अनुमानत: 2.6 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ जो 2.2 करोड़ टन की वाषिर्क मांग से अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 21:28

comments powered by Disqus