`चीनी बाजार खोलने को बहुत काम अभी बाकी`

`चीनी बाजार खोलने को बहुत काम अभी बाकी`

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि अमेरिकी निर्यात और निवेश के लिए चीन के बाजार को खोलने की दिशा में बहुत काम किया जाना बाकी है। ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने वाणिज्य एवं व्यापार पर अमेरिका-चीन संयुक्त आयोग में प्रगति पर संतोष जताते हुए यह टिप्पणी की।

अमेरिका की कार्यवाहक वाणिज्य मंत्री रेबेका ब्लैंक ने कहा, ‘आज हमने प्रगति की है। हालांकि, हम इस बात को भी पहचानते हैं कि अब भी काफी कुछ किया जाना बाकी है। अन्य महत्वपूर्ण चीजों में हम बौद्धिक संपदा एवं नवप्रवर्तन से जुड़ी अमेरिकी चिंताओं को दूर करने में समर्थ रहे और अमेरिकी निर्यात के रास्ते में अचड़नें पैदा करने वाली नियामकीय बाधाओं को बहुत हद तक दूर करने पर सहमत हुए।’

ब्लैंक ने कहा, ‘जैसा कि चीन ने अमेरिकी निर्यात और निवेश के लिए अपना बाजार खोलना जारी रखा है, इससे दोनों देश लाभान्वित होंगे।’ वाणिज्य एवं व्यापार पर अमेरिका-चीन संयुक्त आयोग में ब्लैंक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रोन किर्क चीन के उप प्रधानमंत्री वांग किशान के साथ सह अध्यक्ष हैं। वार्ता में अमेरिकी कृषि मंत्री टॉम विल्सैक ने भी हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 11:47

comments powered by Disqus