Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 07:44
बीजिंग: चीन के उप राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की अमेरिकी यात्रा से पहले चीन की मुद्रा युआन शुक्रवार को डालर के मुकाबले मजबूत होकर 18 महीने के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गयी। जिंनपिंग के अगले वर्ष चीन के राष्ट्रपति बनने की संभावना है।
चाइना फोरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम्स के मुताबिक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अमेरिकी डालर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समतुल्यता दर 6.29 निर्धारित किया है। पिछले दो लगातार कारोबारी सत्रों में युआन में मजबूती दर्ज की गई।
एशियाई विकास बैंक के वरिष्ठ अर्थशास्त्री झुआंग जियान ने कहा, ‘विनिमय दर में और उतार-चढ़ाव आएगा। हालांकि चीनी अर्थव्यवस्था की सकारात्मक आउटलूक से मुद्रा युआन के मजबूत होने की संभावना बढ़ी है।’ उन्होंने संभावना जतायी कि युआन में इस साल तीन प्रतिशत की मजबूती आ सकती है। हालांकि वास्तविक तौर पर वह डालर के मुकाबले पिछले साल के छह प्रतिशत से कम होगी।
चीन के उप विदेश मंत्री क्यू तियानकाई ने गुरूवार को कहा कि शी की यात्रा अमेरिका और चीन के बीच विश्वास बढ़ाने के लिहाज से एक अहम अवसर है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 13:14