चेज का नया मोबाइल ‘छोटू’, कीमत- 1099 रुपये

चेज का नया मोबाइल ‘छोटू’, कीमत- 1099 रुपये

नई दिल्ली: युवाओं को लक्ष्य कर घरेलू हैंडसेट विनिर्माता चेज मोबाइल ने पूर्ण फीचर वाला हैंडसेट ‘छोटू’ पेश किया है, जिसका दाम 1,099 रुपये है।

चेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह हैंडसेट छोटू युवाओं को ध्यान कर उतारा गया है और यह पूर्ण लोडेड मल्टीमीडिया हैंडसेट है, जो सिर्फ 1,099 रुपये में उपलब्ध होगा। दो सिम वाले इस हैंडसेट में 4जीबी की एक्पैंडेबल मेमोरी स्लाट, 4.6 सेमी. का टीएफटी डिस्प्ले, एफएम रेडियो, 1.3 एमपी का कैमरा जूम के साथ, मोबाइल ट्रैकर, टार्च और दो चार्जिंग प्वाइंट है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 12:28

comments powered by Disqus