चैंपियन एग्रो देश में खोलेगी 400 एग्रो मॉल

चैंपियन एग्रो देश में खोलेगी 400 एग्रो मॉल

नई दिल्ली : कृषि उत्पाद निर्माता और खुदरा विक्रेता कंपनी चैंपियन एग्रो लिमिटेड की अगले तीन साल में देशभर में 400 एग्रो मॉल खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी गुजरात में 40 कृषि ‘वन स्टॉप’ शॉप (एकल बिक्री केन्द्रों) का परिचालन करती है और कंपनी ने हाल में भारत भर में अपने व्यवसाय का विस्तार करने की रणनीति के तहत उत्तरी भारत के बाजारों में प्रवेश किया है।

कंपनी ने बताया, `चैंपियन एग्रो की अगले तीन वर्षों में भारत भर में 400 एग्रो मॉल खोलने की योजना है। हमारी विस्तार कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है तथा लक्ष्य को हासिल करने के लिए योग्य दक्ष लोगों को नौकरी पर रखने की योजना है।` चैंपियन एग्रो ने कहा कि उसके उत्तरी भारत में परिचालन के लिए करीब 200 लोगों को रोजगार पर लेने की योजना है।

राजकोट स्थित कंपनी ने कहा कि वह विस्तार कार्यक्रम का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों और उधारी के जरिए करेगी। कंपनी का कारोबार पिछले वित्तवर्ष में 446 करोड़ रुपए का था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 13:23

comments powered by Disqus