चोरवाड़ में धीरूभाई स्मारक का उद्घाटन - Zee News हिंदी

चोरवाड़ में धीरूभाई स्मारक का उद्घाटन



 

चोरवाड़ (गुजरात) : दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के स्‍मारक का पूरे अंबानी परिवार की उपस्थिति में जूनागढ़ जिले के चारेवाड़ में बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस स्‍मारक का उद्घाटन अंबानी परिवार के आध्यात्मिक गुरु रमेश भाईजी ओझा के हाथों किया गया।

 

इस दौरान कोकिलाबेन अंबानी, उनके दोनों बेटे मुकेश व अनिल अंबानी और दोनों बेटियां दीप्ति सलगांवकर और नीना कोठारी सपरिवार अन्‍य लोगों के साथ उपस्थित थे।

 

अरसे से आपसी उलझन में उलझे अंबानी बंधु मुकेश और अनिल अपने पिता और रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर एक साथ दिखे। दोनों भाई जूनागढ़ जिले में अपने पैतृक कस्बे चोरवाड़ में परिवारों के साथ पहुंचे। धीरूभाई के 2002 में निधन के कुछ साल बाद ही दोनों भाई अलग हो गए थे और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे थे। समारोह में मुकेश और अनिल, उनकी मां कोकिलाबेन, बहनें दीप्ति सालगांवकर तथा नीना कोठारी भी सपरिवार मौजूद थीं।

 

अंबानी परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार चोरवाड़ में 15 साल के अंतराल के बाद कोई पारिवारिक आयोजन हुआ है। इससे पहले 1996 में धीरुभाई के रहते ही गांव वालों के लिए भव्य भोज का आयोजन किया गया था। रिलायंस के समूह अध्यक्ष (ग्रुप प्रेसीडेंट) परिमल नथवाणी ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा अंबानी परिवार स्मारक के उद्घाटन को लेकर भावनात्मक रुख रखता है जो कि धीरूभाई अंबानी के सम्मान में भारत रत्न जैसे पुरस्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उस स्थान पर धीरूभाई के नाम पर स्मारक बनाया गया है जहां उन्होंने युवा उद्यमी के रूप में शुरूआत की थी।

 

नथवाणी ने कहा कि आध्यात्मिक गुरू रमेश भाई ओझा प्रवचन भी देंगे जिसमें अंबानी परिजन भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों ने कल हवन में भाग लिया और चोरवाड़ी मंदिर परिसर में रास गरबा भी खेला। नथवाणी ने कहा कि यह पूरी तरह पारिवारिक आयोजन है और इसलिए किसी मित्र को आमंत्रित नहीं किया गया। जारी धीरूभाई के 80 वें जन्मदिन के मौके पर चोरवाड़ पहुंचे अंबानी परिजनों के बुधवार को ही लौटने की संभावना है।

 

रिलायंस समूह के संस्थापक का स्मारक उसी स्थान पर बनाया गया है जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया। वह जिस बंगले में किराये पर रहते थे उसका नाम ‘मंगारोलवालो डेला’ था। धीरूभाई ने 2002 में बंगला खरीदा और उसका नाम ‘धीरूभाईनो डेला’ रख दिया। स्मारक में तीन हिस्से हैं। एक में तस्वीरों की प्रदर्शनी, दूसरे में धीरूभाई का पुराना आवास और तीसरे में एक सभाग्रह है। तस्वीरों में धीरूभाई की यात्रा को दर्शाया गया है। आडिटोरियम में उनके जीवन पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

मुकेश अंबानी के समूह का बाजार मूल्य 2,43,300 करोड़ रुपये और अनिल के समूह का बाजार मूल्य 51,300 करोड़ रुपये है। मुकेश के समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियां हैं वहीं अनिल के समूह की छह सूचीबद्ध कंपनियां हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 19:21

comments powered by Disqus