Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 13:23

चंडीगढ़ : बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने साल के अंत तक अपने विमानों के बेड़े का आकार बढ़ाकर 50 विमानों पर पहुंचाने की योजना बनायी है। साथ ही कंपनी इस साल अक्तूबर के अंत तक अफगानिस्तान, चीन, हांगकांग सहित छह देशों के लिए नयी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
स्पाइसजेट के सीईओ नील मिल्स ने कहा, ‘हम काबुल (अफगानिस्तान), रियाद (सउदी अरब), चीन, हांगकांग, बैंकाक और माले के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करेंगे। इन देशों के लिए सेवाएं अक्तूबर के अंत तक शुरू की जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रयास भारत में गैर महानगरों को इन देशों से जोड़ने का होगा। कंपनी दुबई, काठमांडो और कोलंबो के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का परिचालन कर रही है।
स्पाइसजेट ने उत्तर क्षेत्र में चंडीगढ़, अमृतसर और श्रीनगर को दिल्ली से जोड़ने केलिए अपनी सेवाओं का विस्तार करने की आज घोषणा की। मिल्स ने कहा कि स्पाइसजेट आने वाले दिनों में देहरादून और इंदौर को दिल्ली से जोड़ेगी। घरेलू उड़ानों के लिए औसतन 4,000 रुपये किराया वसूलने वाली स्पाइसजेट 280 दैनिक उड़ानों का परिचालन कर रही है और 36,000 यात्रियों को सेवा उपलब्ध करा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 13:23