छह और कोयला खदानों का भविष्य कल तय करेगा IMG

छह और कोयला खदानों का भविष्य कल तय करेगा IMG

छह और कोयला खदानों का भविष्य कल तय करेगा IMG नई दिल्ली : कोयला ब्लॉकों पर अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) सोमवार को संभवत: निजी क्षेत्र की कंपनियों को आवंटित 6 और कोयला खदानों के भविष्य का फैसला करेगा। इन कंपनियों को ब्लॉकों के विकास में देरी के लिए पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। आईएमजी फिलहाल कोयला ब्लॉक आवंटन की समीक्षा कर रहा है और उसने अभी तक 7 कोयला खदानों के आवंटन को रद्द करने की सिफारिश कोयला मंत्रालय से की है।

कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘अंतर मंत्रालयी समूह संभवत: सोमवार को छह कोयला ब्लॉकों के भविष्य का फैसला करेगा।’ हालांकि, अधिकारी ने उन कोयला ब्लॉकों का नाम नहीं बताए जिनकी सोमवार की बैठक में समीक्षा होनी है। पिछले सप्ताह आईएमजी ने हिमाचल ईएमटीए पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसकेएस इस्पात एंड पावर तथा भूषण स्टील सहित कई कंपनियों के कोयला ब्लॉकों के आवंटन रद्द करने की सिफारिश की थी।

इसके अलावा समिति ने कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में गुप्ता मेटेलिक्स एंड पावर लि. एंड गुप्ता कोलफील्ड्स लि., उषा मार्टिन तथा टाटा स्पॉन्ज आयरन की बैंक गारंटी भुनाने का भी सुझाव दिया है। हालांकि, समिति की शनिवार को हुई बैठक में सासन पावर लि. तथा टाटा स्टील को आवंटित पाचमो ब्लॉक के मामले में बैंक गारंटी भुनाने या आवंटन रद्द करने के बारे में कोई सिफारिश नहीं की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 19:22

comments powered by Disqus