Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 17:32
.jpg)
मुंबई : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच प्रतिष्ठित शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में गुरुवार को 382 अंक की तेजी आई और यह लगभग छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 19,584.38 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान इसमें और मजबूती आई। सेंसेक्स अंतत: 381.94 अंक चढ़कर 19,676.06 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पहले 31 मई को 19,760.30 अंक पर बंद हुआ था और 28 जून के बाद इसमें किसी एक कारोबारी सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी है।
सेंसेक्स में उछाल से बीएसई के बाजार पूंजीकरण में एक लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ। बीएसई का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 64,90,805.42 करोड़ रुपये हो गया। कल सेंसेक्स 145.36 अंक मजबूत हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 118.40 अंक चढ़कर 5,935.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 211.03 अंक चढ़कर 11,744.81 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार यूएस फेडरल रिजर्व के प्रमुख बेन बर्नांके के उस बयान का भी बाजार पर असर रहा, जिसमें उन्होंने मौद्रिक प्रोत्साहन जारी रखने की बात कही थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:32