छह साल में एयर इंडिया का होगा कायापलट - Zee News हिंदी

छह साल में एयर इंडिया का होगा कायापलट

नई दिल्ली  : संकटग्रस्त विमानन कंपनी एयर इंडिया को अगले पांच-छह साल में घाटे से उबरकर लाभ में आने की उम्मीद है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में सरकार 2021 तक 30,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालेगी।

 

एयर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 6,750 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी मिलेगी और उसका अनुमान है कि वह सालाना 1,700 करोड़ रुपये के परिचालन घाटे में कमी लाकर इसे पांच साल में महज 23 करोड़ रुपये पर ले आएगी और 2018 तक लाभ कमाने वाली कंपनी बन जाएगी।

 

ये अनुमान सरकार द्वारा मंजूर की गई कंपनी की घाटे से उबरने की योजना और वित्तीय पुनर्गठन योजना पर आधारित हैं। सरकार ने विमानन कंपनी में 2012 और 2021 के बीच 30,231 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी पूंजी डालने का निर्णय किया है। इसके अलावा, उसने कंपनी की इंजीनियरिंग और ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं को अलग कर दो पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों के मातहत लाने का भी निर्णय किया है।

 

एयर इंडिया को 7,400 करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी गारंटीशुदा गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र भी जारी करने की अनुमति दी गई है। कंपनी बैंकों, एलआईसी और ईपीएफओ जैसे वित्तीय संस्थानों को ये ऋणपत्र जारी कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 23:45

comments powered by Disqus