Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 02:09
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनाल्ट अब छोटे कार बाजार में घुसने की पूरी तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी एक नई छोटी कार कोडनेम `ए इंट्री` बाजार में लाने को पूरी तरह तैयार है।
मारुति की ऑल्टो कार, हुंडई की इयोन और शेवरले की स्पार्क को ध्यान में रखकर फ्रांस की यह कंपनी अपनी छोटी कार को बना रही है। चूंकि छोटी कार के बाजार में इन मॉडलों से उसे चुनौती मिलेगी।
कथित तौर पर इस कार की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर चार लाख रुपये के बीच होगी। इस कार में 800 सीसी के इंजन लगे होंगे और इसका निर्माण रेनाल्ट की चेन्नई स्थित प्लांट से किया जाएगा।
`ए इंट्री` नामक यह छोटी कार भारतीय बाजारों में 2014 तक आ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कार एक लीटर में 20 किलोमीटर का औसत देगी।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 02:09