Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 15:53
मुंबई : एक अध्ययन के अनुसार तकनीकी जानकारी नहीं रखने वाले कर्मचारियों को कंपनी का आईटी काम सौंपने के कारण छोटी फर्मों को हर साल उत्पादकता में 24 अरब डालर का नुकसान होता है। यह सर्वेक्षण प्रमुख साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने करवाया है। इसके अनुसार ये कर्मचारी (आईआईटीएम) अपनी प्राथमिक कारोबारी गतिविधियों का समय कहीं और लगाते हैं इस कारण उत्पादकता में उक्त नुकसान होता है।
इस अध्ययन में आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत व अमेरिका में छोटे कारोबारों में आईआईटीएम के प्रतिकूल उत्पादकता की समीक्षा की गई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल छोटी फर्में हर साल अपनी आईटी व संचार पर 83 अरब डालर खर्च करती हैं लेकिन वे अपने आंतरिक आईटी के प्रबंधन की कोशिश में उत्पादकता में 24 अरब डालर का नुकसान झेलती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:53