Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 18:57
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की वैश्विक ब्रिकी जुलाई महीने में 21 प्रतिशत बढ़कर 31,611 इकाई हो गई। जेएलआर के बयान में कहा गया है कि जुलाई महीने में उसने 6,157 जगुआर वाहन बेचे जो कि पिछले साल की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान लैंड रोवर की ब्रिकी 14 प्रतिशत बढ़कर 25,454 वाहन हो गई। जेएलआर ने 2013 के पहले सात महीने में 15 प्रतिशत बढोतरी के साथ 2,41,801 वाहन बेचे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 18:57