Last Updated: Friday, August 23, 2013, 22:01

नई दिल्ली : विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को कहा कि सवालों का जवाब देने के मामले में टीना अंबानी अपने पति अनिल अंबानी से बेहतर हैं। टीना आज 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश हुईं’।
विशेष सीबीआई जज ओ.पी. सैनी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ये अंबानी साहब से बेहतर हैं।’ अदालत में काफी वकील, इंटर्न, पत्रकार और अन्य अदालतों के कर्मचारी मौजूद थे।
इस पर बचाव पक्ष के वकील ने कहा, ‘सर, यही वजह है कि ये उनकी (अंबानी की) पत्नी हैं।’ 55 वर्षीय पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री के अदालत में आने की वजह से कल की तुलना में अधिक लोग थे। गुरुवार को अनिल अंबानी अदालत में पेश हुए थे। अपनी पेशी के समय से एक घंटा पहले पहुंची टीना से अदालत का स्टाफ आटोग्राफ मांग रहा था।
अपनी पेशी पूरी होने के बाद टीना ने जज और अदालत के अन्य कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने जज को विशेष आमंत्री के रूप में मुंबई में उनके अस्पताल आने का न्योता दिया।
इस पर जज ओ पी सैनी सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए। रिलायंस टेलीकाम की ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि वह जज को सिर्फ विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 22:01