जनवरी-मार्च में इंफोसिस का लाभ 3.3% बढ़ा

जनवरी-मार्च में इंफोसिस का लाभ 3.3% बढ़ा

जनवरी-मार्च में इंफोसिस का लाभ 3.3% बढ़ामुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुई इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 3.3 फीसद बढ़ोतरी के साथ 2,394 करोड़ रुपये पहुंच गया। इंफोसिस ने एक बीएसई फाइलिंग में कहा कि इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 18.09 फीसद बढ़कर 10,454 करोड़ रुपये पहुंची। जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,852 करोड़ रुपये थी।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक एस डी शिबूलाल ने कहा, ‘‘वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं आईटी उद्योग के लिए चुनौती बनी हुई हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के लिए साझेदार के तौर पर बाजार में खुद को अलग पेश करने के लिहाज से सभी जरूरी निवेश कर रहे हैं।’’ कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी की आय 6 से 10 फीसद तक बढ़ने की संभावना जताई है जो नासकॉम के अनुमान से कम है।

सॉफ्टवेयर उद्योग से जुड़ी संस्था नासकॉम ने इस साल फरवरी में कहा था कि सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी से जुड़े सेवा क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2013-14 में 12 से 14 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है।

आय वृद्धि अनुमान से कम होने के कारण इंफोसिस का शेयर बीएसई में शुरूआती कारोबार में 18.47 फीसद की गिरावट के साथ 2,379 रुपये पर आ गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2011-12 में जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए 2,316 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ बताया था।

बेंगलूर स्थित कंपनी का 2012-13 के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 13.3 प्रतिशत बढ़कर 9,421 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 8,316 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी की आय 33,734 करोड़ रुपये रही जो 19.6 फीसद इजाफे के साथ पिछले वित्त वर्ष में 40,352 करोड़ रुपये हो गयी।

इंफोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजीव बंसल ने कहा, ‘‘वैश्विक मुद्रा बाजार लगातार अस्थिर बने होने से अनिश्चित आर्थिक माहौल झलक रहा है। हमारी बचाव की रणनीति ने हमें इस अस्थिरता को कम करने में मदद दी।’’ डॉलर के लिहाज से कंपनी का लाभ 4.1 प्रतिशत गिरकर जनवरी-मार्च की तिमाही में 44.4 करोड़ डॉलर पहुंच गया लेकिन इसी तिमाही में आय 9 फीसद वृद्धि के साथ 1.93 अरब डॉलर हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 10:08

comments powered by Disqus