जनवरी-मार्च में बिके 5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल

जनवरी-मार्च में बिके 5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल

बैंगलुरू: देश में जनवरी से मार्च की तिमाही में मोबाइल हैंडसेट की बिक्री का आंकड़ा 5.02 करोड़ इकाई रहा है, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक है। साइबरमीडिया रिसर्च के एक बाजार अध्ययन में यह आंकड़ा सामने आया है।

साइबरमीडिया रिसर्च इंडिया मासिक के 2012 की पहली तिमाही के मोबाइल हैंडसेट बाजार समीक्षा के अनुसार, देश में कुल मोबाइल हैंडसेट बाजार में नोकिया 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर कायम है। सैमसंग 14.1 फीसद की हिस्सेदारी के साथ दूसरे तथा माइक्रोमैक्स 5.8 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे पायदान पर है।

तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री का आंकड़ा 27 लाख इकाई पर पहुंच गया। स्मार्टफोन वर्ग में सैमसंग 40.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है। 25.5 फीसद की हिस्सेदारी के साथ नोकिया दूसरे तथा 12.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन वर्ग में रिम तीसरे स्थान पर है।

पहली तिमाही में सैमसंग ने भारतीय बाजार में सात नए स्मार्टफोन माडल उतारे। इससे 7,500 रुपये से 27,000 रुपये के वर्ग में उसकी स्थिति और मजबूत हुई है।

कई सिम वाले हैंडसेटों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। 2012 की पहली तिमाही में कुल हैंडसेट बिक्री में इस तरह के हैंडसेटों का हिस्सा 67.7 प्रतिशत रहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:03

comments powered by Disqus