Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 09:44
नई दिल्ली : देश का निर्यात जनवरी महीने में 10.1 प्रतिशत बढ़कर 25.4 अरब डालर रहा जबकि आयात में 20.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि आलोच्य महीने में आयात 40.1 अरब डालर रहा। इस प्रकार, जनवरी महीने में व्यापार घाटा 14.7 अरब डालर रहा।
वित्त वर्ष 2011-12 के अप्रैल-जनवरी में देश का निर्यात 23.5 प्रतिशत बढ़कर 242.8 अरब डालर तथा आयात 29.4 प्रतिशत बढ़कर 391.5 अरब डालर रहा। इन 10 महीनों का व्यापार घाटा 148.7 अरब डालर रहा।
खुल्लर ने संवाददाताओं से कहा, ‘अब चालू वित्त वर्ष में निर्यात 300 अरब डालर तथा आयात 460 अरब डालर रहने का अनुमान है। इससे व्यापार घाटा 160 अरब रहेगा।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 15:25