Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 06:06
नई दिल्ली: प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि वह अपने सभी वाहनों की कीमत एक जनवरी से तीन प्रतिशत तक बढा देगी। कंपनी ने बढ़ी लागत को देखते हुए यह फैसला किया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने उत्पादों के दाम तीन प्रतिशत तक बढाने जा रही है। ये बढ़ोतरी अलग अलग मॉडलों के हिसाब से होगी।
कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बढ़ी लागत के कारण उसने यह कदम उठाया है।
डालर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी भारतीय वाहन कंपनियों का मार्जिन दबाव में आ गया है। रैनों, निसान मोटर्स, हुंदै मोटर्स, फोर्ड, जनरल मोटर्स तथा टोयोटो किलरेस्कर अपने वाहनों की कीमत नये साल से तीन प्रतिशत तक बढाने की घोषणा कर चुकी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 11:37