जम्मू में बिजली की खपत बढ़ी

जम्मू में बिजली की खपत बढ़ी

श्रीनगर: इस बार गर्मी का प्रकोप बढ़ने से जम्मू क्षेत्र में बिजली खपत में इस वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके कारण जम्मू कश्मीर बिजली विकास विभाग को क्षेत्र को अतिरिक्त बिजली आपूर्ति करनी पड़ी है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में नौ जून से 15 जून के बीच बिजली खपत 952.71 लाख इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी अवधि में 914.30 लाख इकाई थी। प्रवक्ता ने कहा कि 152 मेगावाट बिजली की कमी के बावजूद विभाग स्वत: संज्ञान लेते हुए जम्मू क्षेत्र को 38 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली दे रहा है।

बिजली की कटौती को लेकर जम्मू जिले में लोगों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया है। इस बीच, विभाग ने लोगों से बिजली की खपत विवेकपूर्ण तरीके से करने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 14:48

comments powered by Disqus