जरूरत का 10 फीसदी तेल लेगा पाक - Zee News हिंदी

जरूरत का 10 फीसदी तेल लेगा पाक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पेट्रोलियम ईंधन के आयात की इच्छा जाहिर कर दी है पर वह अभी भरोसा जमने तक इस मामले में भारत पर ज्यादा निर्भर होने के बजाय फिलहाल अपनी कुल जरूरत का 5-10 फीसद तेल ही भारत से आयात करना चाहता है।

पाकिस्तान सरकार के एक सरकारी अधिकारी ने डान दैनिक अखबार से कहा कि शुरूआती चरण में भारत से वाषिर्क 1.5 अरब डालर से अधिक ईंधन नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान सालाना करीब 14.5 अरब डालर मूल्य का ईंधन आयात करता है।

दोनों देश पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें भारत से तरलीकृत प्राकृतिक गैस का आयात शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि भारत से शुरूआत में कुल जरूरत के पांच से 10 फीसद के बराबर आयात करने का प्रस्ताव है क्योंकि हमें तेल आपूर्ति सुरक्षा और निर्भरता मामले पर सतर्क और चौकस रहना है। अखबार में इस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 15:51

comments powered by Disqus