Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 19:40
गुड़गांव : कांग्रेस को हमेशा किसानों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध बताते हुए कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि सरकार जरूरत पड़ने पर किसानों को कर्ज में छूट की योजना एक बार और लाने में संकोच नहीं करेगी। सचिन ने अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट के 68वें जन्मदिन पर यहां आयोजित ‘किसान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए पिछले आठ साल में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा उठाये गये किसान हितैषी और जन समर्थक कदम गिनाये।
उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा से किसानों के कल्याण के लिए खड़े हैं। हम उनके महत्व को जानते हैं और इसलिए संप्रग सरकार ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान 70 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी योजना शुरू की थी। इससे देश के लाखों किसानों को मदद मिली जो अपने कर्ज लौटाने में दिक्कतों का सामना कर रहे थे।’’ पायलट ने अपने लोकसभा क्षेत्र अजमेर और राजस्थान के अन्य हिस्सों से आये सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं। यह सरकार किसानों के लिए इस तरह की एक और योजना लाने में संकोच नहीं करेगी। भविष्य में अगर जरूरत हुई तो हम ऐसा करने में संकोच नहीं करेंगे।’’ इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 55 में दिवंगत राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया। हुड्डा ने इस मार्ग का नामकरण राजेश पायलट के नाम पर किया।
पायलट ने कहा कि विकास के केंद्र में ग्रामीणों को रखा जाना चाहिए और देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक देश के 6.5 लाख गांवों की तरक्की नहीं होती। सचिन की मां रमा पायलट ने इस मौके पर भावनात्मक संबोधन में कहा कि उनके पति हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम करते थे और इसी वजह से राजस्थान के सुदूर क्षेत्रों के लोग उनकी प्रतिमा के अनावरण के मौके पर एकत्रित हुए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पति ने देश के लिए अथक काम किया और अब वह नहीं हैं। अब मैंने अपने बेटे को देश के लिए दिया है और उसे हमेशा अपने पिता के कदमों पर चलना चाहिए।’’ हुड्डा ने राजेश पायलट की प्रशंसा करते हुए उन्हें किसान समुदाय का सच्चा नेता करार दिया। इस मौके पर खेल मंत्री जितेंद्र सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और दिवंगत राजेश पायलट को याद किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 19:40