Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 13:55
नई दिल्ली : भारत ने स्किम्ड दूध पाउडर समेत अन्य कृषि उत्पाद जर्मनी को निर्यात करने में रूचि दिखायी है। भारत दुनिया में सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश है। साथ ही भारत ने जर्मनी से देश के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश करने को कहा है।
कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तारीक अनवर ने जर्मन सांसदों के साथ यहां हुई बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की। अनवर ने कहा कि भारत केला, काजू, नारियल कपास, गेहूं तथा मक्के का आटा जैसे कृषि जिंसों का निर्यात कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘जर्मनी, भारत से इन जिंसों के निर्यात के बारे में विचार कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत जर्मनी को स्किम्ड दूध पाउडर निर्यात करने को लेकर गंभीर है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। साथ ही इस साल दूध का उत्पादन भी बेहतर रहा है। इसके अलावा मंत्री ने जर्मनी को भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश का न्यौता दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 13:55