जर्मनी में अक्तूबर में खुलेगा पहला इस्लामिक बैंक

जर्मनी में अक्तूबर में खुलेगा पहला इस्लामिक बैंक

बर्लिन : तुर्की का निवेश बैंक `कुवैयत तुर्क` अक्तूबर में जर्मनी में पहला इस्लामिक बैंक खोलना चाहता है। समाचार पत्र फाइनेंशियल टाइम्स डचलैंड के मुताबिक कुवैयत तुर्क शरिया कानूनों के अनुपालन के तहत अपनी पहली शाखा लेखा परीक्षण कम्पनी अर्न्‍स्ट एंड यंग और लॉ फर्म नॉर्टन रोज के सहयोग से फ्रैंकफर्ट-एम-मेन में खोलना चाहता है।

बैंक बर्लिन सहित जर्मनी के उन शहरों में भी शाखाएं खोलेगा, जहां मुस्लिमों की संख्या अधिक है। अखबार के मुताबिक ब्रिटेन में भी ऐसे बैंक काम कर रहे हैं। विश्लेषकों को हालांकि ऐसी बैंकिंग सेवाओं के जर्मनी में लोकप्रिय हो पाने में संदेह है, क्योंकि यहां मुस्लिमों की आबादी 41 लाख से अधिक नहीं है और यह देश की कुल आबादी से पांच फीसदी से कम ही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 15:13

comments powered by Disqus