`जल्द बाजार में आएगा टैबलेट आकाश-2`

`जल्द बाजार में आएगा टैबलेट आकाश-2`

`जल्द बाजार में आएगा टैबलेट आकाश-2`हैदराबाद : मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि छात्रों के लिए बनने वाले दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट आकाश का सुधरा हुआ संस्करण ‘आकाश 2’ जल्द ही बाजार में आने वाला है । आकाश 2 में तेज प्रोसेसर और बेहतर बैटरी लगी हुई होगी ।

सिब्बल ने कहा, इस विचार को पूरी दुनिया में नकार दिया गया था । कहा गया था कि भारत इसे बनाने में सफल नहीं हो पाएगा । हमारा मंत्रालय आकाश परियोजना को लेकर बहुत गंभीर था और अंतत: आकाश का हमारा पहला संस्करण बाजार में 2,276 रुपए की कीमत पर उपलब्ध था । सिब्बल ‘बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस’ के हैदराबाद परिसर में पहले दीक्षांत समारोह को संबांधित कर रहे थे । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 21:19

comments powered by Disqus