Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 12:58

नई दिल्ली : एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान अगले दो सप्ताह में फिर से उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं जिनके उड़ान भरने पर बैट्री में आग लगने की घटनाओं के बाद इस वर्ष जनवरी से ही रोक लगा दी गई थी। बोइंग कंपनी ने वाशिंगटन में जारी एक बयान में कहा कि अमेरिकी संघीय अधिकारियों ने बोइंग कंपनी द्वारा दोबारा से तैयार बैट्री प्रणाली को मंजूरी दे दी है जो उसने अपने संकटग्रस्त 787 ड्रीमलाइनर्स विमानों के लिए तैयार किया है। अधिकारियों का इरादा विमानों की उड़ान पर लगे तीन महीने से लगी रोक हटाने का है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरण मिश्र ने कहा, ‘‘बोइंग के इंजीनियरों का एक दल भारत आ रहा है और उम्मीद है कि वे एयर इंडिया के छह ड्रीमलाइनर विमानों में नयी बैट्रियां लगाने का काम शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि डीजीसीए और एयर इंडिया के इंजीनियर बोइंग के दल के साथ काम करेंगे। उम्मीद है कि वे सभी छह बोइंग 787 विमान अगले महीने के पहले सप्ताह तक सौंप देंगे। जांच और परीक्षण के बाद यदि ये सफल पाये गए तो डीजीसीए को इन विमानों की उड़ान पर रोक संबंधी अपना आदेश वापस लेना पड़ेगा।
अमेरिकी उड्डयन नियामक ‘संघीय विमानन प्रशासन ’ ने विमान उत्पादन कंपनी बोइंग के नयी बैट्री डिजाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है। एयर इंडिया अधिकारियों ने पीटीआई से कहा कि एयर इंडिया को नयी बैट्री किट पहले ही मिल गई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 12:58