Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 18:22
नई दिल्ली : एसेल समूह की कंपनी ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2013 को समाप्त तिमाही में 42.04 प्रतिशत बढ़कर 224.64 करोड़ रुपये रहा।
जेडईईएल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष 2012-13 की इसी तिमाही में 158.15 करोड़ रुपये था। कंपनी की एकीकृत कुल आय अप्रैल-जून तिमाही में 973.25 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 842.96 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:22