Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 16:24
नई दिल्ली : ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज ने 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 137.6 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 155.5 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 754.8 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 824.9 करोड़ रुपए रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 21:54