Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 20:17
नई दिल्ली : नए कंपनी मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि देश में कंपनियों से संबंधित सभी तरह की जांच का काम पारदर्शी तरीके से बिना किसी पक्षपात के किया जाएगा।
कंपनी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पायलट ने नई जिम्मेदारी मिलने के कुछ घंटों के बाद कहा, ‘कानून पहले से है, मंत्रालय के तहत जो भी जांच चल रही है उसे पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता तथा बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि मंत्रालय कारपोरेट दुनिया, लोगों और सभी अंशधारकों से विचार विमर्श को तैयार है। हम आगे बढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ रास्ता ढूंढेंगे।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के तहत कंपनी पंजीयक, गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) आते हैं, जिनके पास पूरे कारपोरेट जगत के नियमन का अधिकार है।
मंत्रालय ने हाल में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति पावर एंड शुगर लि. के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच का काम शुरू किया है।
कांग्रेस के इस युवा मंत्री ने कहा, ‘मंत्री के रूप में मेरा लक्ष्य कामकाज में पूरी पारदर्शिता बरतना होगा।’ मंत्रालय के समक्ष फिलहाल जो प्रमुख मुद्दे हैं उनमें नया कंपनी विधेयक और प्रतिस्पर्धा कानून में बदलाव शामिल हैं। पायलट राजस्थान के अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 20:17