Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 17:41
नई दिल्ली : जापान ने आज कहा कि वह भारत के बुनियादी ढांचा विशेष तौर पर निर्माण क्षेत्र में अपेक्षाकृत बड़ी भूमिका निभाने पर विचार कर रहा है। भारत में जापान के राजदूत तकेशी यागी ने यहां कहा, भारत में फिलहाल जापान की विशेष तौर पर विनिर्माण क्षेत्र की 900 कंपनियों ने निवेश किया है। हालांकि कुछ ही कंपनियों ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश किया है। जापान की निर्माण कंपनियां इसमें पर्याप्त योगदान करने में समर्थ हैं और जापान सरकार ने भी बुनियादी ढांचे में निवेश की योजना बनाई है। भारत-जापान निर्माण मंच को संबोधित करते हुए यागी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विस्तार में उनके देश की महत्वपूर्ण भूमिका है और दिल्ली मेट्रो इसकी बेहतरीन मिसाल है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 12वीं पंच वर्षीय योजना :2012-17: के दौरान बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया है जो जापानी निवेशकों के लिए कारोबार हासिल करने और अपने उत्पाद को पेश करने का अच्छा मौका दे रहा है। जापान के भूमि एवं बुनियादी ढांचा उप मंत्री युईची मसूदा ने कहा कि दोनों देशों को इस क्षेत्र में बेहतर गठजोड़ पर विचार करना चाहिए। योजना आयेाग के परिवहन सलाहकार मनोज सिंह ने कहा कि सरकार ने 12वीं योजना के दौरान बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दी है जिसमें सड़क और बिजली क्षेत्र को बढ़ावा देना शामिल है और जापान अपनी विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी पेश कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 17:41