जापान ने रोकी ड्रीमलाइनर्स विमानों की उड़ान

जापान ने रोकी ड्रीमलाइनर्स विमानों की उड़ान

जापान ने रोकी ड्रीमलाइनर्स विमानों की उड़ानटोक्यो : जापान की दो दिग्गज विमानन कंपनियों ने अपने सभी ड्रीमलाइनर्स विमान बुधवार को खड़े कर दिए। यह विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग के अगली पीढ़ी के माडल के लिए बड़ा झटका है।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स एक सप्ताह से बुरी खबरों को लेकर सुखिर्यों में है जिसकी वजह से तीन राष्ट्रीय विमानन नियामकों को सुरक्षा संबंधी जांच शुरू करने को बाध्य होना पड़ा। हालांकि, बोइंग अपने इस बयान पर कायम है कि विमान सुरक्षित है।

कई साल के विलंब के बाद ड्रीमलाइनर्स विमान हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी ऑल निप्पन एयरवेज ने कहा कि एक बैटरी में समस्या आने से कॉकपिट से गलती से संदेश चला गया जिससे पायलट को दक्षिण-पश्चिम जापान में विमान को उतारने पर बाध्य होना पड़ा।

एएनए ने कहा कि ड्रीमलाइनर्स में लगे उपकरणों से धुआं निकलते देखा गया और जापान के परिवहन मंत्री अकिहिरो ओता ने कहा कि यह एक गंभीर घटना थी जिससे एक गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। एएनए और इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी जापान एयरलाइंस दोनों ने कहा कि वे अपने संपूर्ण 787 विमानों को लंबित सुरक्षा जांच के लिए खड़ा रखेंगी। ये दोनों कंपनियां ड्रीमलाइनर्स के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक हैं।

एएनए के पास 17 ड्रीमलाइनर्स विमान हैं, जबकि जापान एयरलाइंस के पास 7 ड्रीमलाइनर्स विमान हैं और दोनों ही कंपनियों ने अरबों डालर के दर्जनों ड्रीमलाइनर्स विमान के आर्डर बोइंग को दे रखे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 15:57

comments powered by Disqus