जापान मौद्रिक नीति को और नरम करेगा

जापान मौद्रिक नीति को और नरम करेगा

टोक्यो : बैंक ऑफ जापान ने वादा किया है कि जब तक दो फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता है, वह मौद्रिक नरमी की दिशा में बढ़ता रहेगा। बैंक की दो दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक के बाद गुरुवार को जारी रिपोर्ट में यह बात कही गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नए गवर्नर हारूहिको कुरोडा की पहली नीति बैठक में लिए गए फैसले से अधिकारियों के मौद्रिक नीति की दिशा में आगे बढ़ने की दृढ़ता का पता चलता है।

बैंक ऑफ जापान ने सरकारी बांडों की खरीद, लम्बी अवधि के सरकारी बांडों की खरीद और जोखिम वाली वित्तीय सम्पत्ति की खरीद के लिए एक नई व्यवस्था लाने का भी फैसला किया।

बैंक ने यह भी कहा कि जापानी अर्थव्यवस्था में गिरावट रुक गई है और तेजी की वापसी के संकेत मिल रहे हैं इसलिए वह आर्थिक तेजी की वापसी की उम्मीद कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 14:51

comments powered by Disqus